\ Butati Dham paralysis temple in rajasthan: Treatment of paralysis on left side of body

Treatment of paralysis on left side of body

लकवे का इलाज 100% परिणाम :-

शरीर में लेफ्ट साइड लकवे का इलाज हो या राइट साइड में लकवे का इलाज हो या फिर पूरी बॉडी में लकव का इलाज हो ये सब एक दम ठीक वो भी फ्री में वो भी बिना डॉ के और बिना टेबलेट के लकवे का इलाज फ्री में | मानो की ये एक चमत्कार ही हैं


पुरे वर्ड में एक मात्र मंदिर जहा लकवे का इलाज होता है| यहां डेली हजारो मरीज आते हे और ठीक होक जाते हे | ये मंदिर सिर्फ लकवे के मरीज के लिए एक वरदान हे| जिससे यहां आने वाले मरीज एक दम ठीक हो जाते हे | जब मरीज आते हे | किसीका लेफ्ट साइड किसीका राइट साइड और किसी की पूरी बॉडी एक दम काम नहीं करती | लेकिन जब मरीज यहां मंदिर में आते हे तो वे धीरे धीरे ठीक होने लगते हे 
जिसके लेफ्ट साइड में लकवा हो या राइट साइड में या पूरी बॉडी में वो सब ठीक हो जाता हे


इस वीडियो में पूरी जानकारी हे इस मंदिर के बारे में

यह कहा स्थित इसकी पूरी जानकारी।

पूरे भारत में एक मात्र मंदिर जहां होता है लकवे का इलाज। यहां आने वाले सभी यात्री ठीक होते हैं यह राजस्थान के नागौर जिले में गांव बुटाटी धाम नागौर से 50 किलोमीटर दूर है। एकमात्र ऐसा मंदिर जहां लकवा का मुफ्त में इलाज होता है यहां पर संत श्री चतुरदास जी महाराज का मंदिर है यहां मुफ्त में लकवे का इलाज होता है। बुटाटी धाम में आने वाले सभी यात्रियों को 7 दिन तक रुकना जरूरी होता है क्योंकि 7 दिन और सात परिक्रमा यहां आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य हैं वह भी आरती होने के बाद या तो सुबह या शाम को जरूर परिक्रमा दे। यदि वह 7 दिन और सात परिक्रमा नहीं करते हैं तो वे पूरी तरह ठीक नहीं होते हैं इसलिए यहां आने वाले सभी यात्रियों को 7 दिन तक रुकना अनिवार्य है जिससे आने वाले यात्री एकदम ठीक हो जाए इसलिए 7 दिन रुके और परिक्रमा जरूर दें जिससे मरीज एकदम ठीक हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राजस्थान में कौन सा मंदिर है जहां लकवा ठीक होता है?

भारत में कौन सा मंदिर है जहां लकवा ठीक होता है?                        पूरे भारत में एक मात्र मंदिर जहां होता है लकवे का इलाज। यहां आने वाले...